अखिलेश ने उपचुनाव के नतीजों से पहले इवीएम पर किए सवाल, डिप्टी सीएम केशव बोले- सपा के बयान हार का डर
सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी विधानमंडल के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र को दो दिन बाद ही अनिश्चितकाल स्थगित करने पर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार नहीं चाहती है कि सदन में उसकी खामियों पर चर्चा की जाए,अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, पहले तो तीन दिन का सदन बुलाया फिर दो दिन में ही सत्र समाप्त कर दिया, लगता है भाजपा चाहती ही नहीं है कि उसकी खामियों और भ्रष्टाचार पर बात हो। सदन के सत्र को कम करके भाजपा किस बात का सामना करने से बच रही है।इतना ही नहीं, अखिलेश ने मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर व खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने से ठीक पहले एक बार फिर इवीएम राग अलापा। अखिलेश ने कहा कि जब जर्मनी ने EVM से चुनाव को असंवैधानिक मानते हुए 2009 में ही समाप्त कर दिया है तो उनकी विदेश मंत्री को EVM दिखाकर सरकार क्या साबित करना चाहती है।