
मोहम्मद शिज़ान का अपनी चचेरी बहन से भी रिश्ता,और भी लड़कियों को फंसाया हुआ है,सूत्रों ने ये भी बताया रोल पाने को में भी वो इन सबका इस्तेमाल करता है…..
तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी धारावाहिक ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर मेकअप रूम में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
मुंबई. महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक टेलीविजन धारावाहिक के सेट पर मृत पाई गईं अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मां ने पुलिस में जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसके मुताबिक जून 2022 में अलीबाबा सीरियल में उनकी बेटी ने काम करना शुरू किया था और वो सेट पर होने वाली हर बात उन्हें बताती थी. तुनिषा की मां ने कहा, ‘तकरीबन 2 महीने पहले ही उनकी बेटी ने उन्हें बताया था कि सीरियल में अली के किरदार में 28 वर्षीय शीजान खान काम करता है और वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते है.’
प्राथमिकी के मुताबिक, ‘शीजान के घर मे उसकी मां, बहन और भाई… जो कोई भी घर में है, सब उसे (तुनिषा) बहुत चाहते हैं, तब मैंने उसे कहा था कि तुम उसके साथ खुश हो, तो खुश रहो. शीजान 3 से 4 बार मेरे घर भी आया था और मुझसे बोला था कि वो मेरी बेटी से प्यार करता है और उनकी बहुत अच्छी दोस्ती है.’
‘शीजान ने मुझे छोड़ दिया है और वो दूसरी लड़की से प्यार करता है’
तुनिषा की मां ने एफआईआर में लिखवाया, ‘लगभग 15 दिन पहले मेरी बेटी रो रही थी, वह बहुत उदास थी और रोते-रोते बोली कि मम्मा मेरे से शीजान ने ब्रेकअप कर लिया है. उसे अब मेरे साथ नहीं रहना है. इसके बाद मेंने शीजान की मां को फ़ोन किया. उन्हें बताया कि शीजान ने ब्रेकअप कर लिया है. मेरी बेटी रो रही है और इस वजह से शीजान पर मुझे गुस्सा भी आ रहा है. इसके बाद मेरी बेटी शीजान के घर गई और थोड़ी देर के बाद वापस आई और बोली कि शीजान ने मुझे छोड़ दिया है और वो दूसरी लड़की से प्यार करता है.’ तुनिषा के अंकल का चौंकाने वाला खुलासा! शीजान का दूसरी महिला से था संबंध
तुनिषा हिजाब पहनने लगी थी, शीजान के अन्य महिलाओं से संबंध थे: कोर्ट में पुलिस
Tunisha Sharma: 2 दिन और हिरासत में रहेगा मोहम्मद शीजान,कोर्ट में 30 को फिर होगी पेशी
तुनिषा शर्मा खुदकुशी मामले की ‘लव जिहाद’ एंगल से हो जांच, BJP विधायक की मांग
‘शीजान ने कहा, अब वो तुनिषा से प्यार नहीं करता है’
एक्ट्रेस की मां ने आगे कहा, ‘ब्रेकअप की वजह से तुनिषा को पैनिक अटैक आया था. उसे फिर कांदीवली के एक हॉस्पिटल में ले गए थे. जहां लोटस अस्प्ताल के डॉक्टर राहुल कुमानी ने बताया कि आपकी लडकी की तबीयत ठीक नहीं है. उसकी मानसिक और शारिरिक स्थिति ठीक नहीं है और उसे दवा दी गई है. उसके बाद हम तुनिषा को घर लेकर आये, उस वक़्त भी तुनिषा यही बोले जा रही थी कि शीजान ने मुझे छोड़ दिया है. मेरी बेटी हमेशा नाराज रहने लगी और मुझसे बोलती कि मम्मा आप शीजान को मेरी ज़िंदगी मे दुबारा लेकर आओ, इसलिए मैं शीजान को समझाने के लिए 23 दिसम्बर को सेट पर भी गयी थी. शीजान को समझाने की कोशिश की, लेकिन शीजान ने तुनीषा के सामने ही कहा कि अब वो तुनिषा से प्यार नहीं करता है और दुबारा उसकी लाइफ में नहीं आ सकता है.’
‘शीजान के ब्रेकअप की वजह से मेरी बेटी ने निराशा में खुदकुशी की’
एफआईआर के अनुसार, ‘अगले दिन शाम 4 बजे सेट के मैनेजर प्रशांत का फ़ोन आया कि तुनिषा ने अपने आपको रूम में बन्द कर लिया है और रूम का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया और उसे एक असप्ताल मे भर्ती कराया गया है. उसके बाद मैं ऑटो पकड़कर जुचन्द्र नायगांव के अस्प्ताल गयी. मैंने देखा मेरी बेटी के गले पर निशान बना हुआ था. उसे होश नहीं था कि डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसलिए मेरा आरोप है कि मेरी बेटी और शीजान एक-दूसरे से प्रेम करते थे और 15 दिन पहले शीजान ने ब्रेकअप किया. इस वजह से मेरी बेटी ने निराशा में आत्महत्या की. ये मेरा लिखित में शीजान के खिलाफ आरोप है.’
पुलिस ने 25 दिसंबर को किया शीजन खान को गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, 21 वर्षीय अभिनेत्री तुनिषा ने शनिवार को पालघर के वसई इलाके में एक धारावाहिक के सेट पर वॉशरूम में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. तुनिषा की मां की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर वालीव पुलिस ने तुनिषा के सह-अभिनेता शीजान खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया और रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.