
डेस्क न्यूज खबरें खटाखट उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की पुलिस ने आज लोगों को नए साल का तोहफा दिया। पुलिस ने जिले भर की अलग-अलग जगहों से चोरी हुए लाखों की कीमत के मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे। लंबे समय बाद जब मोबाइल मालिकों को उनके चोरी हुए मोबाइल वापस मिले तो उन सभी लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इन सभी लोगों ने बाराबंकी पुलिस को इस न्यू ईयर गिफ्ट के लिये धन्यवाद दिया।
रिकवरी सेल टीम का किया गया था गठन
दरअसल बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने खोए हुए या गिरने से गायब हुए मोबाइल सेट की बरामदगी के लिए सर्विलांस सेल में एक रिकवरी सेल टीम गठित कर रखी है। इसी टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए खोये या गिरे हुए करीब 12 लाख कीमत के 60 मोबाइल फोन को बरामद किये हैं। इनमें कई फोन तो काफी महंगे भी हैं। जिसके बाद एसपी ने मोबाइल सेट के स्वामियों को कार्यालय बुलाया, जहां इन सभी को उनके मोबाइल सुपुर्द किए।
इन मोबाइल फोन को एसपी ने जब इनके असली मालिकों को सौंपा तो उनके चेहरे खिल उठे। मोबाइल को वापस पाकर लोगों ने एसपी और मोबाइल बरामद करने वाली टीम को धन्यवाद दिया। मोबाइल पाने वालों में महिला, पुरुष और स्टूडेंट भी शामिल हैं। वहीं एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इन लोगों के मोबाइल काफी समय से गायब थे या फिर कहीं गिर गये थे। इनकी तलाश में हमारी पुलिस टीम लगी हुई थी। इन सभी मोबाइल फोन को जिलेभर की अलग-अलग जगहों से बरामद कर आज उनके असली मालिकों को सौंप दिया गया है।
लोगों के खिल उठे चेहरे