स्व.भंवरलाल सोनी व राजेंद्र सोनी की स्मृति में बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आगाज

प्रथम स्वर्गीय भंवरलाल राजेंद्र कुमार सोनी बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ आज श्री लक्ष्मीनाथ पार्क में हुआ। यह प्रतियोगिता 5 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।
श्री लक्ष्मीनाथ बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष श्रीगोपाल अग्रवाल ने बताया कि उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री श्याम जी सोनी, विशिष्ट अतिथि श्री विजय कुमार आचार्य सदस्य, राष्ट्रीय परिषद – भाजपा, खेल शिक्षक श्री मनोज कुमार व्यास,समाजसेवी श्री रमेश जी चांडक तथा स्वागत अध्यक्ष श्री रामेश्वर लाल सोनी ने दिवंगत श्री भंवरलाल सोनी तथा राजेंद्र कुमार सोनी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके तथा बैडमिंटन खेल कर किया।
श्री लक्ष्मीनाथ बैडमिंटन क्लब के उपाध्यक्ष एडवोकेट जगदीश आचार्य ने बताया की क्लब द्वारा यह छठी बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में कुल 19 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता ए बी सी तीन ब्लॉक में बांटी गई है।प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 12 जनवरी को होगा।
इस अवसर पर श्रीमती मधु सोनी,अंजू सोनी,तनुश्री थानवी,स्नेहा सेठिया,सरिता बांठिया,सुनैना सोनी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी भी रही ।कार्यक्रम का संचालन सीताराम कच्छावा ने किया।